मुंबई

Published: Jun 01, 2020 09:41 PM IST

मुंबईमई महीने में 34 लाख शिवभोजन थाली वितरित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. खाद्य, आपूर्ति एवं ग्राहक संरक्षण मंत्री छगन भुजबल ने कहा है कि महाराष्ट्र में मई के महीने में 33 लाख 84 हजार 40  शिवभोजन थाली का वितरण किया गया है. जिसका लाभ जरूरतमंद गरीब परिवार के लोगों व मजदूरों को मिला है.

 1 करोड़ 34 लाख कार्डधारकों को मुफ्त चावल

खाद्य आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल के मुताबिक राज्य में 52 हजार 428 सस्ते अनाज के दुकानों के माध्यम से लोगों को अनाज का वितरण किया जा रहा है. मई महीने में राज्य के 1 करोड़ 34  लाख 52 हजार 4 राशनकार्ड धारकों को 74 लाख 84 हजार 10 कुंतल अनाज दिया गया है. राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत अंत्योदय व प्राधान्य कुटुंब लाभार्थी दोनों तरह के राशनकार्ड धारकों के तहत पात्र लाभार्थियों की संख्या 7 करोड़ है. इस योजना के तहत मई महीने में लगभग 20 लाख 68 हजार 597 कुंतल गेंहू एवं 15 लाख 88 हजार 972 कुंतल चावल के अलावा 22 हजार 10 कुंतल चीनी वितरित की गई है. 

5 किलो मुफ्त चावल दिया जा रहा 

इसके साथ ही स्थलांतरित हुए एवं लॉकडाउन की वजह से राज्य में फंसे लगभग 4 लाख 43 हजार 624 राशनकार्ड धारकों ने जहां थे वहीं पर सरकार के पोर्टबिलीटी सिस्टम अंतर्गत ऑनलाईन पद्धति से अनाज लिया. भुजबल के मुताबिक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण खाद्य अनाज योजना अंतर्गत अप्रैल से  जून तक प्रति माह प्रत्येक लाभार्थी को 5 किलो मुफ्त चावल दिया जा रहा है.1 मई से 31मई तक इस योजना के जरिये 1करोड़ 34 लाख 69 हजार 22 राशनकार्ड धारकों को मुफ्त चावल वितरित किया.जिसका प्रत्यक्ष लाभ 6 करोड़ 70 लाख लोगों को मिला.इस योजना के तहत प्रति राशनकार्ड 1 किलो दाल के हिसाब से लगभग 84 हजार 188 कुंतल अरहर एवं चने की दाल का वितरण किया गया.