मुंबई

Published: Dec 28, 2020 09:48 PM IST

एडमिशन35000 विद्यार्थियों को मिला पसंदीदा कॉलेज में सीट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. 11वीं में एडमिशन (Admission) के लिए सोमवार को विशेष राउंड की लिस्ट (Special Round List) जारी की गई. इस राउंड में कुल 59 हजार 322 विद्यार्थियों (Students) को मुंबई (Mumbai) के विभिन्न कॉलेजों (Colleges) में सीट अलॉट (Seat Allot) की गई है, जिसमें से 35 हजार 314 विद्यार्थियों को उनकी पहली पसंदीदा कॉलेज (Favorite College) में सीट मिली है।

शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किए गए पहले विशेष राउंड  में 1 लाख 48 हजार 386 सीटें उपलब्ध थी। एडमिशन के लिए विशेष राउंड में 67 हजार 178 विद्यार्थियों ने प्रवेश के लिए अर्जी की थी। विशेष राउंड होने के बाद भी 8,856 विद्यार्थी प्रवेश वंचित रह गए है। विशेष राउंड में कॉमर्स शाखा में 35,423, साइंस शाखा में 18,819, आर्ट्स शाखा में 4,487 और एचएसवीसी शाखा में 593 विद्यार्थियों को सीट अलॉट की गई है। 

1.36 लाख को मिला प्रवेश

11वीं में एडमिशन के लिए अब तक घोषित हुए पहले 3 मेरिट लिस्ट में 1 लाख 35 हजार 466 विद्यार्थियों को प्रवेश मिल गया है. 

31 दिसंबर तक प्रवेश करें कन्फर्म

लिस्ट में नाम आने के बाद 31 दिसंबर शाम 6 बजे तक विद्यार्थियों को एडमिशन कंफर्म कराना होगा. 1 जनवरी को रिक्त सीटों की सूची जारी की जाएगी.