मुंबई

Published: Aug 29, 2022 08:56 PM IST

Mumbai Corona Updateमुंबई में मिले कोरोना के 351 नए मरीज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Pic: Twitter

मुंबई: मुंबई (Mumbai) में कोरोना संक्रमितों (Corona Infected) की संख्या घट गई है, सोमवार को सिर्फ 351 संक्रमित (Infected) पाए गए, जबकि 589 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। वैसे सोमवार को संख्या कम अवश्य दिखी है, लेकिन इसका एक कारण यह भी माना जा रहा है कि सोमवार को कोविड टेस्ट (Covid Test) कराने वाले लोगों की संख्या भी कम रही। 

मुंबई में सिर्फ 6,700 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए। कोरोना से 3 मरीजों की मृत्यु हो गई है। मुंबई में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 4,728 है।

राज्य में 810 नए संक्रमित

राज्य में सोमवार को 810 कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि 1,012 मरीज कोरोना मुक्त होकर घर लौटे। राज्य में पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत दर्ज की गई है। राज्य में मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत रही। राज्य में अब तक 79,37,588 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इसलिए कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.03 फीसदी पहुंच गई है। राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 11,472 हो गई है।