मुंबई

Published: May 29, 2020 09:59 PM IST

मुंबईसभी कर्मचारियों को 50 लाख का बीमा कवर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

कोरोना की लड़ाई में शामिल योद्धाओं को रक्षा कवच

ठाकरे सरकार का फैसला

मुंबई. ठाकरे सरकार ने कोरोना की लड़ाई में शामिल सभी कर्मचारियों को 50 लाख का बीमा कवर देने का फैसला किया है. इस योजना का लाभ उन सभी शासकीय, निजी, कॉन्ट्रैक्ट, बाहर से लिए गए कर्मचारी, स्वयंसेवी संस्था और उनके कर्मचारियों को मिलेगा जो कोरोना के खिलाफ संघर्ष में अपना योगदान दे रहे हैं.इस निर्णय की घोषणा उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने की है. 

कोरोना के खिलाफ लड़ रहे  इन कर्मचारियों में से यदि किसी की मौत होती है, तो उनके परिजनों को  50 लाख का मुआवजा दिया जाएगा. पवार ने कहा कि कई सरकारी और निजी कर्मचारी अपनी जान को जोखिम में डाल कर कोरोना की जंग में शामिल हैं. ऐसे में उनके परिवार की सुरक्षा के लिए यह  बीमा कवर बेहद जरुरी है.  सरकार की इस योजना का लाभ जिला प्रशासन, पुलिस, होमगार्ड, आंगनवाड़ी, एकाउंट्स व ट्रेजरर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति,  वाटर सप्लाई, सफाई, घरों में जाकर सर्वेक्षण करने सरकारी और कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों के अलावा उनके द्वारा हायर किए गए कर्मचारियों को मिलेगा. यह योजना 30 सितंबर 2020 तक लागू रहेगी.