मुंबई

Published: Aug 01, 2020 09:54 PM IST

कोरोना संक्रमणराज्य में 9606 और मुंबई में 1047 नये मरीज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई.  राज्य में 24 घंटे में 9606 और मुंबई में 1047 कोरोना के नये मरीज मिले हैं. राज्य में शनिवार को मिले कोरोना मरीजों से अधिक 10,725 मरीज ठीक हुए. महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 4 लाख 31 हजार 719 हो गई है. 2 लाख 66 हजार 883 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस  से मरने वालों की संख्या 332 रही. 

मुंबई में मरीजों की संख्या 1 लाख 15 हजार 331 हो गई है. 87, 906 मरीज ठीक हुए हैं और 6398 मरीजों की मौत हुई है. दिन भर में 45 मरीजों की मौत हुई .  मुंबई में के पूर्व वार्ड, अंधेरी पूर्व में  मरीजों की संख्या 7330 हो गई जो अन्य वार्डों के मुकाबले सबसे अधिक है. मरीजों की संख्या के मामले में पी उत्तर मालाड़ दूसरे स्थान पर है यहां 6880 मरीज है. जी उत्तर विभाग दादर  तीसरे स्थान पर है. यहां मरीजों की संख्या 6670 है. 

 महापौर के भाई की कोरोना से मौत

 महापौर किशोरी पेडणेकर के बडे भाई सुनील कदम की शनिवार सुबह कोरोना से मौत हो गई. सुनील कदम को कोरोना संक्रमण के बाद नायर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कदम को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. उपचार के दौरान ही उनकी मौत हो गई. महापौर ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी. इससे पहले महापौर किशोरी पेडणेकर ने भी कोरोना मरीजों के संपर्क में आने के बाद खुद को क्वारंटाइन किया था.