मुंबई

Published: Dec 14, 2020 04:57 PM IST

छापेमारीएन्टी नारकोटिक्स सेल बांद्रा यूनिट के हत्थे चढ़े दो ड्रग्स तस्कर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. मुंबई में लगातार ड्रग्स माफियाओं (Drug mafias) पर शिकंजा कसा जा रहा है। आये दिन मुंबई के अलग-अलग ठिकानों में कभी मुंबई पुलिस (Mumbai Police) तो कभी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) या एन्टी नारकोटिक्स सेल (Anti Narcotics Cell) द्वारा छापेमारी कर ड्रग्स के कारोबारियों पर लगाम लगाई जा रही है। जिसके तहत अबतक दर्जनों ड्रग्स के बड़े कारोबारियों पर शिकंजा कसा जा चुका है, लेकिन ड्रग्स कारोबारियों की संख्या में कमी नही देखी जा रही है।

इसी कड़ी को जोड़ते हुए एन्टी नारकोटिक्स सेल बांद्रा यूनिट ने विलेपार्ले नानानानी चौक के बाहर जाल बिछा कर दो अंतराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार करके उनके पास से 36 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कुल कीमत 7 लाख 20 हजार रुपये बताई जाती है। पकड़े गए दोनों शख्स विशाखापट्टनम के रहने वाले हैं।

खबर के मुताबिक एन्टी नारकोटिक्स सेल बांद्रा (Anti Narcotics Cell Bandra) यूनिट को खबर मिली कि कुछ लोग ड्रग्स बेचने के लिए विलेपार्ले के नाना नानी चौक के पास आने वाले हैं, खबर मिलते ही एएनसी के जांच अधिकारियों ने जाल बिछाकर वहां पर आए दो लोगो को पकड़कर उनके पास से विशेष प्रकार का 36 किलो गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत 7 लाख 20 हजार रुपये बताई जाती है।