मुंबई

Published: Aug 14, 2020 11:05 PM IST

कोरोना संक्रमणमुंबई में एंटी रैपिड टेस्ट, 5 % पॉजिटिव मिले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. मुंबई में घटते कोरोना संक्रमण का एक और प्रमाण सामने आया है. राज्य के अनेक जिलों में जारी एंटीजन रैपिड टेस्ट में मुंबई में सबसे कम मात्र 5 प्रतिशत लोग ही पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि सबसे अधिक 37 प्रतिशत पॉजिटिव लोग रत्नागिरी में मिले हैं.

राज्य में कोरोना ग्रसित लोगों की जल्द से जल्द पहचान करने के लिए सभी जिलों में एंटीजन रैपिड टेस्ट किया जा रहा है. रैपिड किट टेस्ट से कुछ मिनटों में यह स्पष्ट हो जाता है कि व्यक्ति पॉजिटिव है या निगेटिव. आमतौर पर कोरोना की पुष्टि करने के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाता है, जिसमें व्यक्ति के नाक या मुंह से स्वेब लिया जाता है. वहीं एंटी रैपिड टेस्ट में रक्त की एक बूंद से पुष्टि हो जाती है. 

अब तक 6 लाख 75 हजार 35 लोगों का टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक 6 लाख 75 हजार 35 लोगों का एंटीजन रैपिड टेस्ट हुआ है. इसमें रत्नागिरी जिले में 414 लोगों की जांच की गई, जिसमें से 154 (37.20) लोग पॉजिटिव आए हैं. परभणी में 2036 में से 661 (32.57%), पुणे में 1 लाख 24 हजार 533 में से 28 हजार 447(22.84%), कोहलापुर में 5117 में से 1116(21.81%), जलगांव में 18 हजार 382 में से 3729 (20.29%) पॉजिटिव आए हैं. सबसे कम पॉजिटिव लोग मुंबई में मिले हैं. मुंबई में 50 हजार 462 लोगों की जांच हुए जिसमें से 2531(5 %) में ही पुष्टि हुई है. राज्य का कुल पॉजिटिव रिजल्ट देखा जाए तो 12.28 प्रतिशत है.

मुंबई में फिलहाल रोजाना करीब 1000 मामले

बीएमसी की उप कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दक्षा शाह ने कहा कि मुंबई में कोरोना कंट्रोल में आ रहा है. प्रतिदिन एक हजार मामले आ रहे हैं. जबकि पहले प्रति दिन दो हजार लोग पॉजिटिव आते थे. लॉकडाउन खुलने के बावजूद मुंबई में मामले नियंत्रण में हैं. ऐसे में एंटी रैपिड टेस्ट में कम लोगों में बीमारी की पुष्टि होना अच्छे संकेत हैंं.डायरेक्टरेट ऑफ हेल्थ एंड सर्विसेस की निदेशक डॉ. साधना तायड़े ने कहा कि रत्नागिरी में कम सैंपल लिए गए हैं ऐसे में पॉजिटिव रेट हाई है, लेकिन जब टेस्टिंग की संख्या बढ़ेगी तो हो सकता है पॉजिटिव रेट कम हो.अभी भी टेस्ट जारी है इसलिए जल्द निष्कर्ष निकालना ठीक नहीं होगा.