मुंबई

Published: Oct 30, 2020 09:47 PM IST

मांग सरकारी पदों पर नियुक्ति का काम जल्द हो शुरू

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. मराठा आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के स्थगन आदेश के बाद सरकारी पदों की  नियुक्ति पर ब्रेक लग गया है. अब नई नियुक्ति की मांग को लेकर सरकार के अंदर से आवाजें उठने लगी है. मदद और पुनर्वसन मंत्री विजय वडेट्टीवार ने कहा है कि मराठा आरक्षण की वजह से सरकारी नियुक्तियों को रोक देना सही नहीं है. 

उन्होंने कहा कि इस वजह से ओबीसी समेत अन्य समाज के युवाओं को भविष्य अधर में लटक गया है. वडेट्टीवार ने कहा कि मराठा आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का अंतिम फैसला कब आएगा. इसकी कोई समय सीमा नहीं है. ऐसे में क्या इस वजह से ओबीसी समाज के लोगों को भीख मांगनी पड़ेगी. उन्होंने मुख्यमंत्री ठाकरे से इस बारे में जल्द फैसला लेने की मांग की है.

ओबीसी आरक्षण को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए

 वडेट्टीवार  ने कहा कि नई नियुक्ति पर ब्रेक से बहुजन समाज के युवाओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मराठा आरक्षण को लेकर ठाकरे सरकार के अंदर भी खटपट है. वडेट्टीवार  के अलावा ओबीसी नेता और कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल ने कहा है कि मराठा आरक्षण की वजह से किसी भी कीमत पर ओबीसी आरक्षण को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए.