मुंबई

Published: Nov 04, 2022 09:30 PM IST

Avinash Bhosle अविनाश भोसले हुए कोरोना पॉजिटिव, सेंट जॉर्ज अस्पताल में भर्ती

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: पुणे के बिल्डर अविनाश भोसले कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए सेंट जॉर्ज अस्पताल (St George Hospital) में भर्ती कराया गया है। पहले सीबीआई (CBI)और फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अविनाश भोसले  मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार (Arrested) किया है।

कोर्ट के आदेश पर दस दिन पहले अविनाश भोसले को रूटीन चेकअप के लिए जेल से अस्पताल में ले जाया गया था। इस दौरान जांच में उन्हें कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। इसके चलते उन्हें सेंट जॉर्ज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

26 मई को भोसले की हुई थी गिरफ्तार  

सीबीआई ने यस बैंक और डीएचएफएल से जुड़े कथित घोटाले के आरोप में भोसले को 26 मई को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर की इस कंपनी और इसके निदेशक समेत अन्य लोगों ने 17 बैंकों के साथ 34,615 करोड़ रुपए की कथित धोखाधड़ी की है। डीएचएफएल के इस धोखाधड़ी केस के अलावा यस बैंक के कथित फ्रॉड मामले में सीबीआई और ईडी पहले से ही जांच में लगी है।