मुंबई

Published: Oct 22, 2020 08:01 PM IST

सम्मानबेस्ट कर्मचारियों का सम्मान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. कोरोना के चलते लॉकडाउन की घोषणा हुई. एमएमआर की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन भी बंद थी. ऐसे में प्रश्न यह उठा कि अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ व अन्य कर्मचारी अस्पताल कैसे पहुंचेंगे. मुंबई के अस्पतालों में कार्यरत कई कर्मचारी पनवेल, विरार, टिटवाला और बदलापुर में रहते हैं, ऐसे में मुंबई की सीमा लांघते हुए बेस्ट ने अपनी सेवा दी. एसटी के कर्मचारियों ने भी इस आपदा के समय भरपूर सहयोग दिया.

बेस्ट और एसटी की बदौलत अस्पताल के कर्मचारी अपनी ड्यूटी निभाने में सफल रहे हैं. इसी के मद्देनजर मनपा के सायन अस्पताल व मेडिकल कॉलेज की ओर से कल बेस्ट प्रशासन का सम्मान किया गया. इस अवसर पर अस्पताल के डीन डॉ. मोहन जोशी, शिक्षण समिति अध्यक्ष व नगरसेवक मंगेश सातमकर, प्रभाग समिति अध्यक्ष पाटणकर, बेस्ट के पदाधिकारी सामंत, गोरे आदि लोग उपस्थित थे. इस समारोह का आयोजन अस्पताल की परिचारिका समिति के मंगल तावड़े और उनके सहयोगियो ने किया था.