मुंबई

Published: Oct 07, 2020 10:43 PM IST

मांगबीजेपी आईटी सेल की हो जांच

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

मुंबई. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) अपने आईटी सेल के जरिए सोशल मीडिया पर षड़यंत्र रचने का काम कर रही है. यह सनसनीखेज आरोप प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने लगाया है. उन्होंने मुंबई पुलिस  कमिश्नर परमबीर सिंह से मिलकर इस मामले की जांच करने की मांग की है. 

सावंत ने आरोप लगाया है कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अभियान चलाने के लिए पिछले तीन महीनों में काफी संख्या में फर्जी अकाउंट खोले गए हैं.    

सरकार को बदनाम करने की साजिश

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सावंत ने कहा कि बीजेपी ने  सोशल मीडिया के माध्यम से महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने के लिए एक सुनियोजित साजिश रची गई थी. सावंत ने कहा कि यह लोकतंत्र के खिलाफ एक नए तरह का आतंक है, जिस पर लगाम लगाना बेहद जरूरी है. उन्होंने मुंबई पुलिस कमिश्नर को कई दस्तावेज भी सौंपे हैं, जिनमें बीजेपी के इस अभियान से जुड़ी कई अहम जानकारी है. इस मौके पर सावंत के साथ कांग्रेस प्रवक्ता डा.राजू वाघमारे व रत्नाकर सिंह भी मौजूद थे.