मुंबई

Published: Jun 18, 2020 10:05 PM IST

मुंबईप्रवासी मजदूरों के लिए जारी है मुहिम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

– घर-घर हो रहा है राशन किट का वितरण

मुंबई. यदि मन में दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो कुछ भी कार्य मुश्किल नहीं होता. कोरोना के संकट काल में वसई विरार और नालासोपारा के जरूरतमंद लोगों के लिए समाजसेवी राजू यादव अभी भी डटे हुए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.

जब से लॉकडाउन हुआ तब से लेकर आज तक राजू यादव वसई विरार और नालासोपारा के झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री बांट रहे हैं. अब तक करीब 3000 परिवारों को राशन वितरित किया जा चुका है. इसके तहत प्रत्येक परिवार को 10 किलो चावल, 10 किलो आटा, 2 किलो दाल, तेल व अन्य खाद्य सामाग्री दिया जा रहा है. राजू यादव अपनी पत्नी और बेटे को साथ उन इलाकों में जाते हैं जहां लोगों को मदद की दरकार होती है. पहले लोगों की लिस्ट तैयार की जाती है फिर उन्हें राहत सामग्री वितरित की जाती है.