मुंबई

Published: Nov 24, 2021 10:49 PM IST

Platform Ticketमध्य रेलवे की बड़ी घोषणा, प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमत 50 रुपये से घटाकर की 10 रुपये

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मध्य रेलवे (Central Railway) ने सीएसएमटी, दादर, एलटीटी, ठाणे, कल्याण और पनवेल स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों (Platform ticket) की कीमत 50 रुपये से घटाकर 10 रुपये करने की घोषणा की है। बता दें कि कोविड प्रतिबंधों में ढील दी गई है।

मध्य रेलवे ने त्योहारों को मद्देनजर कई बड़े रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में बड़ा दिया था। त्योहारों की वजह से रेलवे स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ गई थी। जिसकी वजह से उन्हें छोड़ने के लिए उनके कई साथी स्टेशन पहुंच रहे थे। इन्ही हालातों को काबू में पाने के लिए मध्य रेलवे ने मुंबई मंडल के आने वाले कई रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतें बढ़ा दी थी। 

बता दें कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, कल्याण, पनवेल रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट बढाकर 50 रुपये किया गया था। जिन्हे रेलवे ने फिरसे काम कर दिया है ।