मुंबई

Published: Mar 28, 2024 08:07 PM IST

Teachers Special Trainमध्य रेल मुंबई और गोरखपुर के बीच शिक्षक विशेष ट्रेन सेवा चलाएगा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Photo

मुंबई: मध्य रेल ने गर्मियों के अवकाश में होने वाले यात्रियों की भीड़ के दौरान दादर और गोरखपुर के बीच शिक्षकों के लिए 2 पूरी तरह से आरक्षित विशेष ट्रेन सेवा चलाने का निर्णय लिया है। 

विवरण इस प्रकार हैं:
01101 शिक्षक विशेष दिनांक 2.5.2024 को 14.05 बजे दादर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 02.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
01102 शिक्षक विशेष दिनांक 10.6.2024 को 14.25 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 03.30 बजे दादर पहुंचेगी।
ठहराव : कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति , बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल स्टेशन छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकुटधाम कर्वी, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औंरिहार, मऊ, भटनी, देवरिया सदर।

संरचना: एक वातानुकूलित -2 टियर, तीन वातानुकूलित -3 टियर, 8 शयनयान श्रेणी, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं।

आरक्षण: 01101 शिक्षक विशेष ट्रेन संख्या दादर से दिनांक 2.5.2024 को प्रस्थान करने वाली और 01102 ट्रेन संख्या दिनांक 10.6.2024 को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली विशेष ट्रेन की बुकिंग विशेष शुल्क पर दिनांक 31.3.2024 को 14.30 बजे केवल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई आरक्षण केंद्र के नामांकित काउंटरों पर खुलेगी।  

शिक्षक विशेष ट्रेनों की बुकिंग के बाद, यदि बर्थ की उपलब्धता होती है, तो बुकिंग आम जनता के लिए दिनांक 01.4.2024 से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और इंटरनेट के माध्यम से www.irctc.co.in पर खुली रहेगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया ध्यान दें और इस सुविधा का लाभ उठाएं।