मुंबई

Published: Jun 30, 2020 08:15 PM IST

मुहिम'मिशन जीरो' के तहत 'चेस द वायरस', कांदीवली में विशेष कोविड जांच मुहिम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. पालक मंत्री आदित्य ठाकरे द्वारा शुरू किए गए ‘मिशन जीरो’ को अंगीकार करते हुए बृहन्नमुंबई महानगरपालिका आयुक्त चहल के तत्वावधान में चलाए जा रहे ‘चेस द वायरस’ मुहिम के अंतर्गत कांदीवली पूर्व में विशेष कोविड जांच शिविर का आयोजन किया गया. विधायक एवं विभाग प्रमुख विलास पोतनीस, मागाठाणे के शिवसेना विधायक प्रकाशदादा सुर्वे के मार्गदर्शन में वार्ड नं. 25 की शिवसेना नगरसेविका माधुरी ताई योगेश भोईर के संयोजन में विशेष ‘कोविड-19 जांच शिविर’ लगाया गया.

कांदीवली पूर्व के समता नगर स्थित सरोवा टॉवर के पास आयोजित चिकित्सा शिविर में डॉक्टरों की टीम ने सबसे पहले थर्मल स्क्रिनिंग द्वारा लोगों के शरीर के तापमान (बुखार) की जांच की. उसके बाद पल्स रेट, ऑक्सीजन लेबल आदि की जांच की गई. जांच के दौरान संदिग्ध लगने वाले मरीजों के स्वाब का सैंपल लिया गया. पूर्व नगरसेवक योगेश भोईर ने बताया कि जांच के साथ ही मरीजों को मनपा द्वारा प्रमाणित दवाओं का वितरण किया गया. सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करते हुए कतारबद्ध लोगों की जांच की गई. इस अवसर पर समता नगर युनियन पदाधिकारी, शाखाप्रमुख आत्माराम कांबळी, महिला संगठक सुरेखा मोरे आदि लोग मौजूद थे.