मुंबई

Published: Feb 28, 2024 12:09 PM IST

Navi Mumbai Fraud Newsमहाराष्ट्र में फॉरेन करेंसी बदलने के के नाम 60 हजार रुपये की ठगी, 7 लोग गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
विदेश मुद्रा (फाइल फोटो)

ठाणे: नवी मुंबई पुलिस (Navi Mumbai Police) ने भारतीय रुपये के बदले विदेशी मुद्रा (foreign currency) उपलब्ध कराने के बहाने 37 वर्षीय एक व्यक्ति से 60 हजार रुपये की ठगी (Fraud) के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, घटना 23 फरवरी को महाराष्ट्र के नवी मुंबई के वाशी इलाके में हुई।

सहायक पुलिस निरीक्षक पवन नंद्रे ने बताया कि आरोपी ने पीड़ित को वाशी में एक मकान के पास बुलाया और उसे भारतीय रुपये के बदले अमेरिकी डॉलर देने की पेशकश की। पीड़ित, मुंबई के कुर्ला में मोबाइल ठीक करने की दुकान चलाता है। अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने आरोपियों को 60 हजार रुपये दिये लेकिन उन्होंने उसे विदेशी मुद्रा नहीं दी।

अधिकारी के मुताबिक, पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने 24 फरवरी को झारखंड के रहने वाले सात लोगों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत मुकदमा दर्ज किया। अधिकारी ने बताया कि अपराध में शामिल दो और लोगों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

(एजेंसी)