मुंबई

Published: Oct 16, 2023 05:05 PM IST

Kinjal Dave Garba Programmeगरबा के जाली पास बेचकर ऐंठ रहे थे पैसा, पुलिस ने 4 ठगों को किया गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
  • गरबा हब में कार्यक्रम के पास का फर्जीवाड़ा
  • पुलिस ने किया 4 आरोपियों को गिरफ्तार
  • गरबा प्रेमियों से सतर्क रहने की अपील 
बोरीवली: मुंबई (Mumbai) के बोरीवली (Borivali) इलाके से गरबा का नकली पास बेचकर गरबा प्रेमियों से ठगी का मामला सामने आया है। किंजल दवे (Kinjal Dave) के कार्यक्रम (Garba Programme Passes) का फर्जी पास बेचने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को एमएचबी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ऐसे में पुलिस ने गरबा प्रेमियों से सतर्क रहने की अपील की है। 
 
30 लाख के नकली पास, लैपटॉप और प्रिंटर बरामद 
पूरे मुंबई में नवरात्र उत्सव की धूम मची हुई है, तो वही गरबा हब बन चुके बोरीवली में गरबा प्रेमियों को पास के नाम पर ठगने का मामला सामने आया। बोरीवली में डांडिया क्वीन किंजल दवे के कार्यक्रम का फर्जी पास बेचने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को एमएचबी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 30 लाख से ज्यादा रुपयों के नकली पास व लैपटॉप और प्रिंटर बरामद किया है। 
 
 
पकड़े गए आरोपी  
  1. करण अजय शाह उम्र 29 वर्ष
  2. दर्शन प्रवीण गोहिल उम्र 24 वर्ष
  3. परेश सुनिल नेवरक उम्र 35 वर्ष
  4. कविश भालचंद्र पाटील उम्र 24 वर्ष  
 
फाल्गुनी पाठक के कार्यक्रम में भी बिके थे जाली पास 
गौरतलब है कि हाल ही में इससे पहले फाल्गुनी पाठक के कार्यक्रम के नकली पास बेचने का मामला सामने आया था। पुलिस इन दोनों ही मामले में आगे की जांच पड़ताल कर रही है कि इनके गिरोह में और कोई और अन्य शामिल है या नहीं।