मुंबई

Published: Sep 28, 2020 06:08 PM IST

कोरोना संक्रमणमुख्य सचिव संजय कुमार करोना पॉजिटिव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. मंत्रालय कोरोना का हॉट स्पॉट बनता जा रहा है. 15 मंत्रियों के बाद अब राज्य के मुख्य सचिव संजय कुमार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. मामूली लक्षण होने की वजह से वे होम क्वारंटाइन हैं. मुख्य सचिव होने के नाते वे तमाम बैठकों में उपस्थित रहते हैं, जिसकी वजह से अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की भी चिंता बढ़ गई है. 

पिछले मंगलवार को हुई बैठक में मुख्य सचिव संजय कुमार उपस्थित थे. 2 दिन पहले उन्हें मामूली लक्षण महसूस हुआ तो कोरोना की जांच कराई गई. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. मुख्य सचिव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मंत्रालय में विशेष एहतियात बरती जा रही है. 1984 बैच के आईएएस अधिकारी संजय कुमार ने जून महीने में राज्य के मुख्य सचिव पद की जिम्मेदारी संभाली थी.