मुंबई

Published: Jun 23, 2020 11:36 PM IST

मुंबईसीएम ठाकरे का दिव्यांग ऑपरेटर को डायरेक्ट कॉल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

 – सेंट जॉर्ज अस्पताल में सेवा देने के लिए शुक्रिया 

मुंबई. सेंट जॉर्ज अस्पताल में बतौर टेलीफोन ऑपरेटर काम करने वाले दिव्यांग ऑपरेटर  राजू चौहान दिनभर में कोरोना बीमारी को लेकर कई कॉल रिसीव करते हैं, लेकिन एक कॉल को सुन कर वे हैरत में पड़ गए हैं. वह कॉल किसी और का नहीं, बल्कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का था. इस कॉल में सीएम ठाकरे ने राजू की सेवा के लिए अभिनंदन किया. सीएम के मुंह से तारीफ सुनकर राजू की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. 

बिना छुट्टी के लगातार काम 

राजू को एक आंख से दिखाई नहीं देता है,लेकिन कोरोना संकट में एक दिन की भी छुट्टी नहीं लेते हुए वे लगातार काम कर रहे हैं. राजू की इस समर्पण का सीएम ठाकरे को पता चला तो उन्होंने खुद फोन कर इस कोरोना योद्धा को बधाई दी. उन्होंने कहा कि राजू के काम को देख कर दूसरों को प्रेरणा लेनी चाहिए.चौहान ने कहा कि ऑपरेटर का काम करते समय वे केवल फोन को कनेक्ट नहीं करते. कई बार उन्हें कोरोना मरीजों के परेशान और घबराए हुए रिश्तेदारों के कॉल आते हैं और ऐसे समय पर हम उन्हें सांत्वना देकर उनका मार्गदर्शन करते हैं. यह काम मुझे काफी खुशी देता है. राजू के साथ संदीप शिंदे भी अपनी सेवा दे रहे हैं.