मुंबई

Published: Dec 04, 2020 09:46 PM IST

मराठा आरक्षणमराठा आरक्षण पर संवैधानिक बेंच का गठन जल्द

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. सुप्रीम कोर्ट में मराठा आरक्षण (Maratha reservation) पर सुनवाई के लिए जल्द ही संवैधानिक बेंच का गठन किया जाएगा। इस मामले पर 9 दिसंबर को दोपहर 2 बजे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। यह जानकारी मराठा आरक्षण के लिए गठित उप समिति के अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री अशोक चव्हाण ने दी है।

मराठा आरक्षण पर लगे अंतरिम आदेश को वापस लेने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने सुको में आवेदन दिया है। इस बारे में संवैधानिक बेंच के गठन की अपील को लेकर सरकार ने कोर्ट में चौथा आवेदन दिया था। सरकार के लगातार प्रयासों से अब इस मामले की सुनवाई के लिए 9 दिसंबर का दिन निर्धारित किया गया है।

मराठा आरक्षण पर रोक की वजह से राज्य सरकार ने नौकरियों में भर्ती व शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश की प्रक्रिया पर कुछ महीनों के लिए रोक लगा दी थी, लेकिन अब इसे शुरू कर दिया गया है। मराठा आरक्षण की मांग को लेकर पिछले कई महीनों से राज्य में आंदोलन हो रहे हैं। ऐसे में इस आरक्षण को बचाने को लेकर ठाकरे सरकार पर भारी दवाब है। मंत्री चव्हाण ने कहा कि मराठा आरक्षण को बचाने के लिए हमारी सरकार को कोई कसर नहीं छोड़ेगी।