मुंबई

Published: Mar 08, 2021 09:54 PM IST

खुदकुशीNSCI क्लब में कंट्रेक्टर ने की खुदकुशी, पुलिस को मिला सुसाइड नोट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Photo

मुंबई. वरली में नैशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (NSCI) में उप कंट्रेक्टर राजेश तावडे (Rajesh Tawde) ने फांसी लगाकर खुदकुशी (Suicide) कर ली। पुलिस (Police) को उसके पास से सुसाइड नोट (Suicide Note) मिला है, जिसमें 30 लाख रुपए बकाया नहीं मिलने से परेशान हो कर आत्महत्या करने की बात लिखी है। ताड़देव पुलिस (Tardeo Police) एक्सिडेंटल डेथ का मामला दर्ज जांच कर रही है।

विक्रोली (Vikhroli) में रहने वाला राकेश तावडे उप कंटेक्टर के रूप में ताड़देव स्थित नैशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (एनएससीआई) में कार्यरत था। एनएससीआई क्लब में कोरोना महामारी के दौरान बड़ा कोविड सेंटर बनाया गया था। अब इसमें टिकाकरण केंद्र बनाया गया है। रविवार की शाम 6.30 बजे तावडे एनएससीआई क्लब के बेसमेंट में पानी की पाइप से बंधी रस्सी से लटकते हुए पाए गए। क्लब के कर्मचारियों ने ताड़देव पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और तावडे के नायर अस्पताल ले गयी। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

30 लाख रुपए बकाया नहीं मिलने से था परेशान

ताड़देव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय तावडे ने बताया कि क्लब के उप कंटेक्टर राकेश तावडे के पास से सुसाइड नोट मिला है। उसने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसका 30 लाख रुपए बकाया नहीं मिला। उसे इससे परेशान होकर आत्महत्या करना पड़ा। हम एक्सिडेंटल डेथ का मामला दर्ज किया है। इस मामले में जांच की जा रही है।