मुंबई

Published: Aug 03, 2020 05:53 PM IST

वीडियो खाड़ी में गिरे कंटेनर और ड्राइवर का रेस्क्यू 

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

ठाणे: सोमवार को ठाणे वेस्ट के पास रेतीबंदर क्रीक में एक बड़ा कंटेनर गिर गया। बताया जा रहा है कि कंटेनर में दवाइयां भरी हुईं थीं जो एक्सपोर्ट की जानी थीं। ये हादसा सुबह करीब 5:45 मिनट के आसपास हुआ हुआ जब कंटेनर भिवंडी से नवी मुंबई के जवाहरलाल नेहरू पोर्ट जा रहा था। 

रीजनल डिजास्टर मैनेजमेंट सेल के मुताबिक, प्राथमिक जांच में पता चला है कि, कंटेनर के खारेगांव टोल के नजदीक पहुंच था लेकिन अचानक स्किड होने की वजह से काशेली ब्रिज से कंटेनर करीब 60 फ़ीट निचे क्रीक में जा गिरा। घटना की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग और नारपोली पुलिस मौके पर पहुंचीं, कंटेनर के ड्राइवर, 55 साल के रमेश पांडे को दमकल विभाग ने बचा लिया है। इस घटना में उसका हाथ फ्रेक्चर हुआ था जिसके इलाज के लिए उससे अस्पताल में भर्ती किया गया है।