मुंबई

Published: Sep 11, 2020 06:57 PM IST

कोरोनावसई-विरार में कोरोना का कहर जारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

विरार. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच बीते 24 घंटे के भीतर 250 नए मरीज मिलने के बाद गुरुवार को वसई-विरार शहर में संक्रमितों का आंकड़ा 18 हजार 658 तक पहुंच गया है. हालांकि इसमें से अब तक 16 हजार 327 संक्रमितों ने महामारी को मात देने में सफलता पायी है. वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 397 पर पहुंच गया है. 

वसई-विरार मनपा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शहर में आज 153 संक्रमित सफल इलाज के बाद अस्पताल से घर लौट गए हैं. गुरुवार को 2 मौतें दर्ज होने के बाद शहर में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 397 हो गई है. फिलहाल वसई- विरार शहर के अस्पतालों में कुल 1934 मरीजों का इलाज अब भी जारी है. 

बरसात के मौसम में फ्लू बढ़ने की आशंका

बरसात के मौसम में फ्लू बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है. ऐसे में बेवजह बाहर न निकलें. घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का इस्तेमाल अनिवार्यतः करें. बिना मास्क के पाए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. बरसात के दिनों में मास्क भीगने की संभावना है, ऐसे में अपने पास में अतिरिक्त मास्क रखें.इस तरह की अपील मनपा स्वास्थ्य विभाग की ओर से क्षेत्र के लोगों से की गई है.