मुंबई

Published: Dec 26, 2020 08:42 PM IST

राहतबेस्ट कर्मचारियों में घटा कोरोना का संक्रमण

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. पिछले 45 दिनों  में बेस्ट (BEST) कर्मचारियों में कारोना संक्रमण (Carona Infection) में उल्लेखनीय कमी आई है. ‘जीरो डेथ ऑपरेशन’ के तहत बीएमसी (‍BMC) ने बेस्ट के 57 डिपो में जांच करके कोरोना संक्रमित बेस्ट कर्मचारियों की संख्या कम करने में सफलता पाई है. 

45 दिनों में 5,157 कर्मचरियों की जांच की गई है जिसमें 32 कर्मचारी कोरोना  पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसका प्रतिशत 0.6 है.  32 कर्मचारियों में 25 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. 7 कर्मचारियो को इलाज चल रहा है जिनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. 

 30 हजार से अधिक विटामिन के पैकेट वितरित 

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बेस्ट कर्मचारियों के सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं. रोजाना 500 बेस्ट कर्मियों की जांच भी की जा रही है. बेस्ट अधिकारी के अनुसार, 30 हजार से अधिक विटामिन सी, डी और जिंक के पैकेट वितरित किए गए हैं. 2 हजार हाई रिस्क और 3 हजार लो रिस्क वाले कर्मचारियों को काम से स्वास्थ्य लाभ करने की छुट्टी दी गई है.