मुंबई

Published: Jan 02, 2024 06:17 PM IST

Mumbai Local Train नए साल के दूसरे दिन ही पश्चिम रेलवे की लोकल ठप, ट्रैक पर दरार, परेशान हुए यात्री

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नवभारत न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई: नए साल के दूसरे दिन ही पश्चिम रेलवे के लोकल (Mumbai local Train) यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। मंगलवार को पश्चिम उपनगर के अंधेरी-जोगेश्वरी (Andheri-Jogeshwari) स्टेशनों के बीच ट्रैक (Railway Track) में दरार (Crack) आने से लोकल ट्रेनों का आवागमन काफी समय तक ठप हो गया। यात्रियों का कहना था कि नए साल में भी रेलवे के सिग्नल सिस्टम में खराबी, रेलवे ट्रैक का चटकने जैसी कई घटनाएं हो रहीं हैं। 

अप थ्रू लाइन पर हादसा
वेस्टर्न रेलवे के अंधेरी-जोगेश्वरी के बीच अप थ्रू लाइन पर रेल ट्रैक टूटने की घटना मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे हुई। इसके चलते पश्चिम रेलवे के धीमी लाइन पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। 

इसका असर फास्ट लाइन पर भी हुआ। रेल ट्रैफिक 15 से 20 मिनट की देरी से चल रही थी। व्यस्त समय में विरार की ओर जाने वाला ट्रैफिक रोकने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई।  हालांकि फ़ास्ट ट्रैक पर लोकल चल रही थी। शाम तक रेल कर्मचारियों ने खराबी को ठीक किया।