मुंबई

Published: Jul 05, 2020 11:39 PM IST

बारिशखार में खतरनाक बिल्डिंग का हिस्सा गिरा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. बारिश के दौरान खार के निर्मलनगर स्थित 5 मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह गया.हालांकि इस इमारत में रह रहे एक मात्र परिवार को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. म्हाडा की 5 मंजिली इमारत को पहले से ही खतरनाक घोषित किया गया था. कुल 40 फ्लैट वाली इस इमारत में फिलहाल केवल एक ही परिवार रह रहा था. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय नगरसेवक चंद्रशेखर वायंगणकर एवं मनपा के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए.मलबे को हटा दिया गया है. 

5 सालों से लटका है पुनर्विकास

 नगरसेवक चंद्रशेखर वायंगणकर ने बताया कि आकांक्षा नामक 5 मंजिला इमारत का पुनर्निर्माण पिछले 5 सालों से लटका पड़ा है. इमारत में 40 परिवार रह रहा था. डॉ. चंद्रशेखर दौंड के मार्फत पुनर्विकास का निर्णय लिया गया था, लेकिन 10 फ्लैट धारकों के विरोध की वजह से काम अटका पड़ा है.जिसकी वजह से आसपास के लोगों की सुरक्षा खतरे में है.