मुंबई

Published: Oct 07, 2020 11:00 PM IST

कार्रवाईभांडुप में व्यवसायी पर जानलेवा हमला

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. भांडुप में एक व्यवसाई पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. व्यवसायी के गले पर चॉपर से वार कर जान से मारने का प्रयास किया गया. हमलावरों ने व्यवसायी से हफ्ता मांगा था. जब व्यवसायी ने हफ्ता देने से इंकार किया, तो उस पर जानलेवा हमला किया गया. भांडुप पुलिस ने इस मामले मुख्य आरोपी काल्या गुड्डू को गिरफ्तार किया है.

भांडुप पुलिस स्टेशन का मामला

व्यवसायी मोहम्मद अतीक रफीक कुरेशी भांडुप (प.) के सोनापुर स्थित तिलक नगर में रहते हैं. मंगलवार को दोपहर 1.30 बजे अतीक पर उनके घर के पास जानलेवा हमला किया गया. हमलावर उनके गर्दन पर चॉपर से वार फरार हो गए. उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. अतीक ने भांडुप पुलिस स्टेशन में तीन हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी काल्या गुड्डू को गिरफ्तार किया है. उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने उसे मुंबई से तड़ीपार किया है. इसके बावजूद वह इलाके में व्यवसाइयों को धमकी देकर पैसे उगाही करता है. अतीक से भी उसने पैसे की मांग की थी. उन्होंने उसे पैसे देने से इंकार कर दिया था. इसी को लेकर अतीक पर हमले करने की बात कही जा रही है.