मुंबई

Published: Aug 15, 2020 07:29 PM IST

एफआईआर दर्जभाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन पड़ा उल्टा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अनिल चौहान

भायंदर. सिर मुड़ाते ओला पड़ना की कहावत कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रमोद सावंत पर सटीक बैठ रही है. उनके जिलाध्यक्ष बनने के कुछ घंटे बाद ही उनके सहित दर्जन भर से अधिक कांग्रेस कार्यकताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा के मध्यवर्ती कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किए थे.मोदी सरकार के 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज को झूठ का पुलिंदा बताए थे.सवाल किए थे कि 20 लाख करोड़ का पैकेज कहां है? डेयरी उद्योग को 5 करोड़ तथा किसानों को 15 करोड़ मिला क्या? 

भाजपा प्रवक्ता रणवीर वाजपेयी की तरफ से नवघर थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में आरोप है कि कांग्रेस कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल की तस्वीर को उल्टा प्रदर्शित किए थे और कार्यालय के सामने उसे चस्पा कर चले गये. जिलाध्यक्ष प्रमोद सामंत,युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दीप काकड़े,रवींद्र उपाध्याय, कुणाल काटकर के अलावा 10-15 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. इनके ऊपर आईपीसी की विविध धाराओं,कोविड विनियमन तथा संक्रामक रोग अधिनियम की धाराएं लगाई गई हैं.

लोकतंत्र का गला दबाने की कोशिश

हमारा प्रदर्शन पूरी तरह लोकतांत्रिक तरीके से हुआ था. प्रदर्शन के दौरान हम मास्क लगाए और सामाजिक दूरी का पालन किये. हम जिस तरह दूरी बनाते हुए इकठ्ठे हुए थे, उसी तरह स्वतंत्रता दिवस, प्रशासनिक, धार्मिक या सार्वजनिक कार्यक्रमों में जनता-जनप्रतिनिधि जमा हुए होते हैं. एफआईआर दर्ज कराकर भाजपा प्रवक्ता ने हमें डराने और लोकतंत्र का गला दबाने की कोशिश की है.– दीप काकड़े, जिलाध्यक्ष युवक कांग्रेस