मुंबई

Published: Sep 28, 2020 11:23 PM IST

निर्देशदिंडोशी क्षेत्र का विकास समय पर हो पूरा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

मुंबई. मुंबई उपनगर जिले के पालक मंत्री आदित्य ठाकरे ने मालाड पूर्व  दिंडोशी विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को समयबद्ध कार्यक्रम के तहत पूरा करने का निर्देश दिया है. ठाकरे ने सोमवार को अधिकारियों की संयुक्त बैठककर विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की.स्थानीय विधायक और विधानसभा में शिवसेना के मुख्य सचेतक सुनील प्रभु की पहल पर संयुक्त बैठक बुलाई गई थी. 

 मुंबई मनपा, एमएमआरडीए, एसआरए और वन विभाग के माध्यम एवं समन्वय से मालाड पूर्व दिंडोशी विभानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास काम शुरु हैं. बैठक में विधायक सुनील प्रभु, मुंबई महापालिका के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकाणी, एमएमआरडीए के अतिरिक्त महानगर आयुक्त डॉ. के. एच. गोविंदराज, वन विभाग के प्रधान सचिव मिलिंद म्हैसकर सहित अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.