मुंबई

Published: Sep 24, 2020 07:22 PM IST

दानवसई-विरार की पहली प्लाज्मा दाता बनीं धनश्री

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नालासोपारा. कोरोना को मात देकर घर लौटी 23 वर्षीय युवती वसई-विरार मनपा क्षेत्र की पहली प्लाज्मा दाता बनींं. कुमारी धनश्री शिरीष चव्हाण ने  नालासोपारा पश्चिम स्थित साथिया ब्लड बैंक में अन्य कोरोना मरीजों के उपचार के लिए अपना प्लाज्मा दान किया. इस दौरान ब्लड बैंक में उपस्थित चिकित्सक व अन्य गणमान्य ने बधाई देकर उनका उत्साहवर्धन किया.

पिता शिरीष चव्हाण व भाई रोहन उनके साथ  उपस्थित थे. पालघर शिवसेना प्रमुख रहे शिरीष चव्हाण ने बेटी के इस कदम की सराहना करते हुए उत्साहवर्धन किया. प्लाज्मा दाता धनश्री ने कहा कि यदि हमारे एक यूनिट के दान से किसी की जिंदगी बच सकती है तो यह मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी. ऐसे कार्यों के लिए और लोगों को भी आगे आने की जरूरत है. साथिया ब्लड बैंक के चेयरमैन विजय महाजन ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि कोरोना मरीजों के उपचार के लिए लोग आगे बढ़कर प्लाज्मा दान करेंं.उनके इस कदम से किसी को दोबारा जिंदगी मिल सकती है.