मुंबई

Published: Aug 01, 2020 09:45 PM IST

शुरुआतमहाराष्ट्र में 'डिजिटल 8 अ' सुविधा ऑनलाइन शुरु

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. राजस्व दिन के उपलक्ष्य में राजस्व विभाग की  डिजिटल 8 अ’ सुविधा शनिवार से ऑनलाइन शुरु हो गई है.इसकी शुरुआत राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात ने ऑनलाइन सिस्टम से की.इस अवसर पर उन्होंने लोगों को राजस्व दिन की शुभकामना भी दी. 

राजस्व मंत्री थोरात ने इस अवसर पर कहा कि सरकारी कामकाज में राजस्व विभाग की भूमिका महत्वपूर्ण है.यह प्रशासन की रीढ़ है.महाराष्ट्र के विकास में इस विभाग का बहुत बड़ा योगदान है. पिछले चार माह से हम सभी कोरोना संकट का सामना कर रहे हैं. कोरोना की रोकथाम में राजस्व विभाग की यंत्रणा पूरी ताकत से जुटी है इसका मुझे गर्व है. उन्होंने कहा कि अब तक लगभग साढ़े सत्तरह हजार लोगों ने ‘डिजिटल  7/12 ‘का लाभ लिया है इसी तरह अब ‘डिजिटल 8 अ‘ को भी नागरिकों का अच्छा प्रतिसाद मिलेगा.