मुंबई

Published: Feb 21, 2023 08:30 PM IST

BMCडोंगरी मंडी की होगी मरम्मत, BMC खर्च करेगी इतने करोड़ रुपए

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: बी वार्ड स्थित डोंगरी (Dongri) में 60 साल पुरानी मंडी की मरम्मत (Repair) की जाएगी। मंडी की मरम्मत पर बीएमसी (BMC) दो करोड़ रुपए खर्च करेगी। बीएमसी ने कमिश्नर डॉ. इकबाल सिंह चहल (BMC Commissioner Dr. Iqbal Singh Chahal) के पास मंजूरी के लिए लाए गए प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।

डोंगरी में 60 वर्ष पुरानी मंडी की हालत खराब हो गई है। मंडी की मरम्मत के लिए बीएमसी ने सलाहकार नियुक्त किया है। सलाहकार फर्म ने इस मंडी की मरम्मत का सुझाव दिया था। मंडी की मरम्मत के समय पॉलीमर मॉडिफाइड मोटर ट्रीटमेंट शीट, छत की वॉटरप्रूफिंग, बाहरी सीमेंट प्लास्टर कार्य, प्लंबिंग कार्य, आंतरिक और बाहरी पेंटिंग, विद्युत कार्य और अन्य कार्य किए जाएंगे।

मेसर्स वीजे कॉरपोरेशन ने ठेका हासिल किया 

इस कार्य के लिए बीएमसी ने 1 करोड़ 99 लाख 64 हजार 528 रुपए का बजट तैयार किया था। निविदा प्रक्रिया में मेसर्स वीजे कॉरपोरेशन ने कम निविदा भर कर 1 करोड़ 20 लाख 73 हजार 79 में ठेका हासिल किया है। एक के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रस्ताव मंडी मरम्मत का काम जल्द शुरु किया जाएगा। ठेकेदार का 12 महीने के भीतर काम पूरा करना होगा।