मुंबई

Published: Aug 18, 2022 03:29 PM IST

Coastal Roadमुंबई में ईस्ट-वेस्ट कनेक्टिविटी, इस्टर्न फ्री-वे से जुड़ेगा कोस्टल रोड, MMRDA की योजना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

मुंबई: एमएमआरडीए (MMRDA) ने इस्टर्न फ्री-वे (Eastern Freeway) को वेस्टर्न मुंबई (Western Mumbai) से कनेक्ट करने के लिए एक फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने का निर्णय लिया है। प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, मरीन ड्राइव तक ईस्ट-वेस्ट कनेक्टिविटी का अध्ययन करने एक एजेंसी की नियुक्ति के लिए टेंडर जारी किया गया है। इसके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) और बोली प्रक्रिया प्रबंधन सलाहकार के लिए भी निविदा मंगाई गई है।   

उल्लेखनीय है कि मुंबई ट्रांस हार्बर सी लिंक (एमटीएचएल) और कोस्टल रोड परियोजनाएं अगले साल तक शुरू होने वाली हैं। उसके बाद मुंबई में ईस्ट-वेस्ट कनेक्टिविटी की जरूरत भी पड़ेगी। निर्बाध यातायात सुनिश्चित करने के लिए इन कनेक्टरों की योजना बनाई गई है। इस्टर्न एक्सप्रेस से मरीन ड्राइव तक कनेक्टिविटी लगभग 3.65 किलोमीटर की होगी। 

योजना से ट्रैफिक से मिलेगी राहत 

उल्लेखनीय है कि एमएमआरडीए ने शिवड़ी-वर्ली कनेक्टर का काम शुरू किया है। इससे यह ब्रिज सीधे एमटीएचएल को जुड़ जाएगा। इसी तरह इस्टर्न एक्सप्रेस को मरीन ड्राइव तक जोड़ने से यह सीधे कोस्टल रोड से जुड़ जाएगा। इस योजना से भारी ट्रैफिक से राहत मिलेगी।