मुंबई

Published: Jan 19, 2024 10:12 PM IST

Kishori Pednekarरोहित पवार के बाद मुंबई की पूर्व महापौर पेडणेकर ED ने भेजा नोटिस, 25 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: कोविड-19 महामारी (Covid-19) के दौरान बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) द्वारा शवों को रखने के लिए बैग की खरीद में कथित घोटाले की जांच के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिवसेना (यूबीटी) नेता और मुंबई की पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर (Kishori Pednekar) को 25 जनवरी को तलब किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यह दूसरी बार है जब जांच एजेंसी ने पेडणेकर को पूछताछ के लिए बुलाया है। अधिकारी ने कहा कि वह पिछले साल नवंबर में ईडी के सामने पेश हुई थीं। उन्होंने कहा कि एजेंसी कोविड​​-19 से जान गंवाने वालों के लिए शव रखने के बैग की खरीद में धन शोधन में पेडणेकर की कथित भूमिका के बारे में उनसे पूछताछ करना चाहती है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता किरीट सोमैया की शिकायत के आधार पर मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने पेडणेकर और बीएमसी के दो अधिकारियों पर मामला दर्ज किया था, जिन्होंने शव रखने के बैग की खरीद में अनियमितता का आरोप लगाया था। ईडी की जांच ईओडब्ल्यू की प्राथमिकी पर आधारित है।

(एजेंसी)