मुंबई

Published: Apr 17, 2024 10:29 AM IST

Lok Sabha Elections 2024इलेक्शन कमीशन ने पॉलिटिकल पार्टियों से मांगी जानकारी, चुनाव चार में इस्तेमाल हो रहे विमान और हेलीकॉप्टर का देंगे होगा विवरण

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
निर्वाचन आयोग

मुंबई: निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार में इस्तेमाल किए जा रहे विमान (Aircraft) और हेलीकॉप्टर (Helicopters) का विवरण साझा करने का निर्देश दिया है। मुंबई के उप-निर्वाचन अधिकारी तेजस समेल ने इस संबंध में 12 अप्रैल को एक पत्र जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि दलों को अपनी यात्रा से तीन दिन पहले ऐसी जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय को देनी होगी लेकिन बाद में इस अवधि को घटाकर 24 घंटे कर दिया गया।

समेल ने मंगलवार रात ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हम 17 अप्रैल को एक संशोधित पत्र भेज रहे हैं, जिसके तहत राजनीतिक दलों को तीन दिन के बजाय अपनी यात्रा से 24 घंटे पहले हमारे साथ विवरण साझा करना होगा।”

उन्होंने कहा कि इस विवरण में यात्रा करने वाले लोगों की जानकारी शामिल होनी चाहिए। पत्र में कहा गया कि यह जानकारी आदर्श आचार संहिता के तहत मांगी गई है जिसे निर्वाचन आयोग को भेजा जायेगा। महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल से 20 मई के बीच पांच चरणों में मतदान होगा।

(एजेंसी)