मुंबई

Published: Nov 08, 2020 09:29 PM IST

इमरजेंसी लैंडिंगइथोपियाई कार्गो फ्लाइट की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार को एक इथियोपियाई फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. इथोपिया एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या ET-690 रियाद से बेंगलुरु की उड़ान पर थीं. विमान में तकनीकी खराबी के कारण उसके रूट को बदल कर मुंबई कर दिया गया और रविवार सायं उसकी सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. विमान में 8 क्रु मेंबर्स थे. 

एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि विमान में हाइड्रोलिक रिसाव हो रहा था. विमान में तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिग के अनुरोध के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर 3 फायर इंजन, एक रेस्क्यू वैन और अन्य जरूरी वाहनों को तैनात किया गया है. 

एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि मुंबई एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित की गई थी. विमान को एयरपोर्ट पर पार्क एरिया में शिफ्ट किया गया है, टेक्निकल और इंजीनियरों की टीम उसका परीक्षण कर रही है.