मुंबई

Published: Mar 14, 2024 09:56 AM IST

Navi Mumbai Crimeकुत्तों को खाना खिलाने आई महिला को बाप-बेटी ने पीटा, मामला दर्ज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
फाइल फोटो

ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra News) के नवी मुंबई (Navi Mumbai News) में विवाद के बाद 62 वर्षीय एक महिला से मारपीट (Assault on woman) करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति और उसकी बेटी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। महिला पनवेल के भगतवाड़ी इलाके में आवारा कुत्तों को खाना खिलाती थी।

ग्यारह मार्च को जब वह कुत्तों को खाना खिला रही थी, उनमें से एक कुत्ता आरोपी की बेटी पर भौंका और उसकी ओर दौड़ा। व्यक्ति ने कुत्ते को मारने के लिए चप्पल फेंकी, लेकिन वह महिला को लग गई। खंडेश्वर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि जब महिला ने इसका विरोध किया तो वह क्रोधित हो गया और उसने और उसकी बेटी ने कथित तौर पर महिला के साथ मारपीट की।

अधिकारी ने कहा महिला की शिकायत के बाद बुधवार को दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) और 504 (शांति भंग करने के इरादे से अपमान करना) के तहत मामला दर्ज किया।

(एजेंसी)