मुंबई

Published: Jan 02, 2024 06:14 PM IST

Mumbai Fireमुंबई के गोवंडी में कई दुकानों में लगी भीषण आग, दमकल विभाग मौके पर मौजूद

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: मुंबई के गोवंडी उपनगर (Govandi Fire) में एक झुग्गी बस्ती इलाके में स्थित कई दुकानों में मंगलवार दोपहर आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक, घटना में कोई घायल नहीं हुआ है और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।

पांच दुकानों में लगी आग

नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया, “जाकिर हुसैन नगर की एक झुग्गी बस्ती में स्थित एक भवन के भूतल पर चार से पांच दुकानों में दोपहर लगभग तीन बजे आग लग गई। यह मुख्य रूप से बिजली के तारों, बिजली के उपकरणों, कबाड़ के सामान और कार्डबोर्ड कागज आदि तक ही सीमित है।” उन्होंने बताया कि दमकल के कम से कम चार अग्निशमन वाहन और अन्य गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग को बुझाने का अभियान जारी है। आग लगने का कारण तत्काल पता नहीं चल सका है। 

कुर्ला गार्डन के गोदाम में भीषण आग

जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिन मुंबई के कुर्ला गार्डन के एक गोदाम में भीषण आग लग गई थी। आग इतनी भयानक थी कि गोदाम पूरी तरह से आग में जलकर खाक हो गया है। हालाँकि, घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।