मुंबई

Published: Jun 30, 2020 08:21 PM IST

अपराधवसई में चिकन का पैसा मांगने पर फायरिंग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
प्रतीकात्मक तस्वीर

वसई .कोरोना के कारण लॉकडाउन का साईड इफेक्ट अब दिखने लगा है. बदमाश अब छूरे और पिस्तौल के दम पर चिकन भी लूटने लगे हैंं. वसई पूर्व के जलाराम नगर क्षेत्र में एक चिकन विक्रेता द्वारा चिकन के पैसे की मांग करने पर बदमाशों द्वारा हवा में फायरिंग का मामला प्रकाश में आया है. शिकायत पर माणिकपुर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फरार बदमाशों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है. 

सूत्रों की माने तो दुकान पर चिकन खरीदने आये तीन बदमाशों ने मालिक को छूरा दिखाकर जानसे मारने की धमकी दी और पैसे मांगने पर पिस्तौल से हवा में फायरिंग कर मौके से फरार हो गए. जानकारी के अनुसार नालासोपारा पूर्व के संतोष भवन स्थित राशिद कम्पाउन्ड निवासी ईरफान इस्लाम कुरेशी (23) की वसई पूर्व के संत जलाराम बापू नगर क्षेत्र में महाराष्ट्र चिकन शॉप नामक दुकान है. 28 जून की रात 9 बजे वह अपनी दुकान पर बैठा था, उसी दौरान 3 युवक आये और देशी मुर्गी की मांग की, जिसकी कीमत कुरैशी के अनुसार 350 रुपये से अधिक थी.चिकन लेने के बाद उन युवकों से पैसे की मांग करने पर उनके एक साथी ने छूरा निकालकर कुरैशी को जान से मारने की धमकी दी.तभी उसके दूसरे साथी ने अपनी कमर से पिस्तौल निकालकर कुरेशी की ओर दिखाने के बाद हवा में एक राउंड फायरिंग कर मौके से फरार हो गए.