मुंबई

Published: Sep 12, 2023 09:48 AM IST

Ganesh Chaturthi 2023गणेश मूर्ति पर मोहर लगाने को लेकर पालकमंत्री लोढ़ा ने जताई आपत्ति, कमिश्नर को लिखा पत्र

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

मुंबई: गणेशोत्सव (Ganesh Chaturthi 2023) शुरू होने के लिए अब बस कुछ दिन ही बचे है। नगर पालिका की ओर से मूर्ति विक्रेताओं को गणेशोत्सव में POP और इको-फ्रेंडली मूर्तियों की पहचान करने के विशेष निर्देश दिए गए। जी हां आपको आपको बता दें कि इन निर्देशों के मुताबिक इको-फ्रेंडली मूर्ति के कंधे पर हरा निशान और पीओपी POP मूर्ति के कंधे पर लाल निशान करना था। नगर निगम अधिकारियों को उम्मीद थी कि इससे ग्राहकों के लिए मिट्टी और पीओपी की मूर्तियों की पहचान करना संभव हो सकेगा। ऐसे में अब इस विषय को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आइए यहां जानते है विस्तार से…

गणेश जी की मूर्ति पर मोहर लगाना ठीक नहीं 

हालांकि, मूर्ति पर इस तरह की मोहर लगाने से श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं, इसलिए नगर पालिका को इसका कोई दूसरा विकल्प तलाशना चाहिए। पर्यावरण के अनुकूल गणेश मूर्तियों को बढ़ावा देने के लिए, नगर निगम आयुक्त ने अधिकारियों को शाडू मिट्टी से भगवान गणेश की मूर्तियां बनाने के लिए मूर्तिकारों को नगर निगम के प्रत्येक विभाग में एक स्थान मुफ्त प्रदान करने का निर्देश दिया। 

लाखों हिंदुओं के लिए चिंता का विषय

इतना ही नहीं बल्कि इसके साथ ही प्रायोगिक स्तर पर कुछ मात्रा में शाडू मिट्टी भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। इस बीच, जनजागरूकता पैदा करने के लिए, नगर पालिका ने मूर्तिकारों को अंतर समझने के लिए इको-फ्रेंडली मूर्ति के दाहिने कंधे के पीछे एक छोटा हरा चिन्ह और पीओपी मूर्ति के पीछे एक छोटा लाल चिन्ह बनाने का निर्देश दिया था, हालांकि इस विषय पर पालकमंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने कमिश्नर को पत्र लिखकर मांग की है कि गणेशोत्सव लाखों हिंदुओं के लिए चिंता का विषय है और इस फैसले के बजाय कोई अन्य विकल्प खोजा जाना चाहिए। 

कमिश्नर चहल से लोढ़ा की चर्चा 

इस विषय को लेकर पालकमंत्री लोढ़ा और कमिश्नर की आपस में चर्चा हुई है। मुंबई में गणेशोत्सव का विशेष महत्व है और हर व्यक्ति गणेश जी की मूर्ति को पवित्र मानकर उनकी पूजा करता है। अत: इस पृष्ठभूमि में उन्होंने यह राय व्यक्त की कि मूर्ति पर मोहर लगाना या रंग-रोगन करना उचित नहीं है। ऐसे में अब लोढ़ा ने स्पष्ट किया है कि पर्यावरण अनुकूल मूर्तियों और अन्य मूर्तियों के बीच अंतर को समझने के लिए उन्होंने नगर निगम आयुक्त इकबाल सिंह चहल से मूर्ति पर पेंटिंग या मोहर लगाने के बजाय दूसरा विकल्प ढूंढने के बारे में बात की है।