मुंबई

Published: Oct 09, 2021 09:55 PM IST

Helicopter Serviceमुंबई से पुणे के लिए हेलीकॉप्टर सेवा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

मुंबई. अब मुंबई (Mumbai) से पुणे (Pune) के बीच आपातकालीन हेलीकॉप्टर सेवा(Helicopter Service) शुरू होगी। इसके तहत जुहू-पुणे-जुहू और महालक्ष्मी रेसकोर्स से पुणे के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी। 

मुंबई जैसे भीड़-भाड़ वाले मेट्रोपोलिटन शहर में यह सुविधा शुरू होने से आपातकाल में लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी और दुर्घटना में तुरंत इलाज की दृष्टि से यह सेवा कारगर मानी जा रही है। मुंबई के जुहू में हेलीकॉप्टर हब बनाने की योजना है। उड्डयन मंत्रालय के इस सेवा शुरू करने का मकसद बड़े शहरों को नजदीकी छोटे शहरों से जोड़ने की है। 

 बड़े शहरों को छोटे शहरों को जोड़ने की योजना

ऐसे ही योजना अहमदाबाद-गांधीनगर, दिल्ली और अन्य बड़े शहरों को छोटे शहरों को जोड़ने की है। उड्डयन मंत्रालय इस योजना पर गंभीरता से विचार कर रह है। मंत्रालय ऐसे ही हेलीकॉप्टर सेवा देश के 10 बड़े शहरों की 82 रूट्स पर विचार कर रहा है।