मुंबई

Published: Oct 19, 2020 06:35 PM IST

सलाह लोन लेकर करो किसानों की मदद, सीएम ठाकरे को पवार की सलाह

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
file photo

मुंबई. बाढ़ से प्रभावित किसानों की मदद के लिए महाराष्ट्र सरकार के पास लोन लेने के अलावा कोई चारा नहीं है. यह बात महाराष्ट्र विकास आघाड़ी सरकार के किंगमेकर और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने उस्मानाबाद में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद कही. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से महाराष्ट्र सरकार गंभीर आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही है. 

ऐसे में अगर बाढ़ प्रभावित किसानों की मदद करनी है तो सरकार के पास लोन लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. पवार ने कहा कि वे जल्द इस संबंध में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि बाढ़ के ऐतिहासिक संकट से निपटने के लिए अकेले महाराष्ट्र सरकार सक्षम नहीं है. इसमें केंद्र सरकार को भी मदद करनी चाहिए. पवार ने कहा कि बाढ़ की वजह से उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर, नांदेड़ और सोलापुर में किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. इस वजह से कपास, सोयाबीन और गन्ना की फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं.