मुंबई

Published: Apr 25, 2022 09:07 PM IST

Samridhi Expresswayटला समृद्धि एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण, 2 मई से होने वाला था शुरू

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: नागपुर (Nagpur) से मुंबई (Mumbai) के बीच निर्माणधीन समृद्धि एक्सप्रेस-वे (Samruddhi Expressway) के पहले चरण का लोकार्पण टाल दिया गया है। गौरतलब है कि नागपुर से शेलुगांव तक 210 किलोमीटर के पहले पैच को 2 मई से खोलने का निर्णय लिया गया था। सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) के हाथों इसके उद्घाटन की तैयारी की जा रही थी।

एमएसआरडीसी (MSRDC) के अनुसार, नागपुर की तरफ से समृद्धि महामार्ग पर 15 वें किलोमीटर पर वाइल्डलाइफ ओवरपास का काम चल रहा है। अंतिम चरण में चल रहे इस काम के 30 अप्रैल तक पूरा होने की उम्मीद थी, परंतु कुछ तकनीकी और दुर्घटना कारणों की वजह से आर्च स्ट्रीप में समस्या आ गई है। 

वाइल्ड लाइफ ओवरपास अधुरा

विशेषज्ञों के साथ चर्चा कर सुपर स्ट्रक्चर बनाने का निर्णय लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार यह काम डेढ़ माह में पूरा होगा। वाइल्डलाइफ ओवरपास पूरा हुए वगैर एक्सप्रेस-वे यातायात के लिए खोला नहीं जा सकेगा। एमएसआरडीसी के जनसंपर्क अधिकारी तुषार अहिरे ने कहा कि उक्त कारणों के चलते समृद्धि के पहले चरण का लोकार्पण टाल दिया गया है।