मुंबई

Published: Nov 06, 2023 07:47 PM IST

Mumbai Newsतानाशाही खत्म करने के लिए 'इंडिया' गठबंधन, उद्धव ठाकरे ने भरी हुंकार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo
मुंबई: विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (INDIA) में उठापटक के बीच पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने सोमवार को कहा कि यह गठबंधन केंद्र में तानाशाही शासन को खत्म करने के लिए बनाया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्यों में राजनीति अलग होती है। शिवसेना यूबीटी के मुखपत्र में कहा गया है कि इस महीने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव अगले साल के लोकसभा चुनावों के लिए ड्रेस रिहर्सल हैं। जिन पांच राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने हैं, वहां कांग्रेस एक प्रमुख दल है। कांग्रेस के लिए सत्ता के दुरुपयोग और धन के अहंकार को खत्म करने के वास्ते चुनाव जीतना महत्वपूर्ण है। यह इंडिया गठबंधन के लिए अहम साबित होगा। इसमें विश्वास जताया गया है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन जीतेगा। 
 
बिहार के सीएम की चिंता वाजिब
सेना ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उस चिंता को वाजिब माना है, जिसमें  गत सप्ताह बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने ‘इंडिया’ की सक्रियता थमने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया था और कहा था कि देश की सबसे पुरानी पार्टी को फिलहाल पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में दिलचस्पी है तथा विपक्षी मोर्चे को आगे बढ़ाने की उसे चिंता नहीं है। 
 
 
हालांकि कहा गया है कि 28 विपक्षी दलों का गठबंधन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले कुमार को अपनी चिंता सार्वजनिक रूप से व्यक्त नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को खुशी होगी। इंडिया गठबंधन केंद्र में तानाशाही शासन को खत्म करने के लिए बनाया गया है और सभी इस पर सहमत हैं। कांग्रेस का बचाव करते हुए लिखा गया है कि राज्य में राजनीति अलग होती है और बड़े राजनीतिक दलों को उसके अनुसार फैसले लेने पड़ते हैं।