मुंबई

Published: Apr 03, 2024 08:16 PM IST

Mumbai News पुलिस की गिरफ्त में पहुंचे सोमाली समुद्री डाकू, एके-47 राइफल, हैंड ग्रेनेड और 728 जिंदा कारतूस बरामद

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: येलो गेट पुलिस ने बुधवार को उन नौ सोमाली समुद्री डाकुओं को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें हाल ही में भारतीय नौसेना ने कथित तौर पर एक ईरानी मछली पकड़ने वाले जहाज का अपहरण करने पर आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर किया था। विदेशी नागरिकों को बुधवार तड़के मुंबई लाया गया और आगे की जांच के लिए उन्हें पुलिस को सौंप दिया गया है। बता दें कि, सोमाली समुद्री डाकू ने मछली पकड़ने वाले कुल 23 लोगों को किडनैप किया था, जिसमें जहाज पर सवार चालक दल के सदस्य पाकिस्तानी नागरिक थे। 

पुलिस उपायुक्त (पोर्ट जोन) संजय लाटकर ने बताया कि, पुलिस आईपीसी की धारा साजिश, अपहरण और सबूतों को नष्ट करने, समुद्री डकैती विरोधी अधिनियम और शस्त्र अधिनियम से संबंधित आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच के लिए सभी को गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी। पुलिस ने इनके पास से  09 मोबाइल फोन, एके 47 राइफल के 728 जिंदा कारतूस आदि बरामद किया है। 

अपराधियों की पहचान 
गेली जामा फराह, उम्र (50)
अहमद बशीर उमर (42)
अब्दिकारीन मोहम्मद शायर (34)
अदन हसन वार्मसे (44)
मोहम्मद आब्दी अहमद (34)
अब्दिकादिर मोहम्मद अली (28)
आयदीद मोहम्मद जिमाले (30)
यासीन अदन (25) 
जामा सईद एल्मी (18)