मुंबई

Published: Nov 19, 2020 07:51 PM IST

कोरोना संक्रमणखड़से कोरोना से संक्रमित, मुंबई में होगा इलाज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. हाल ही में बीजेपी छोड़ कर राकां में शामिल हुए जलगांव के कद्दावर ओबीसी नेता एकनाथ खड़से कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. इससे पहले खड़से की बेटी रोहिणी खड़से व उनकी पोती भी कोरोना से संक्रमित हुई थीं. बेटी के संक्रमित होने के बाद खड़से ने अपना कोरोना टेस्‍ट कराया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

खड़से ने ट्वीट कर कहा है कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने पिछले 6 दिनों में उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को कोरोना टेस्ट करवाने की सलाह दी है. खड़से ने कहा कि वे इलाज के लिए मुंबई जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं की शुभकामनाएं उनके साथ हैं और वे जल्द ही स्वस्थ होकर जलगांव वापस लौटेंगे.

खड़से परिवार के कोरोना की चपेट में आ जाने से राकां अध्यक्ष शरद पवार ने भी अपने उतर महाराष्ट्र के दौरे को रद्द कर दिये हैं. महाराष्ट्र विकास आघाड़ी सरकार ने विधान परिषद की 12 खाली सीटों पर नेताओं को मनोनीत किए जाने कि जो लिस्ट राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को भेजी है, उनमें राकां से खड़से का नाम भी शामिल है.