मुंबई

Published: Mar 29, 2024 07:48 PM IST

Knife Attack in Maladचाकू लहराने का वीडियो वायरल, पीड़ित को ही आरोपी समझ रही थी पुलिस, ऐसे हुआ खुलास

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मालाड: मुंबई के मलाड पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आनंद नगर भाजी मार्केट में सुबह 5:00 बजे भाजी की गाड़ी खाली करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। विवाद में एक गुट ने दूसरे गुट पर चाकू लहराई और चाकू से हमला करने का प्रयास किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मालाड पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। 

शिकायतकर्ता लोरिक यादव के अनुसार पुलिस इस मामले में शिकायतकर्ता को ही पहले आरोपी बता रही थी, हालांकि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी के आदेश पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी शिव बहादुर सिंह, मोंटू सिंह, केतन सिंह के खिलाफ़ आईपीसी की धारा 323,504,506(2) महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम 37(1)(ए) ,135 के तहत मामला दर्ज किया है। 

पुलिस के मुताबिक मामला भाजी मार्केट में हुए विवाद से जुड़ा है। आरोपी पर चाकू से हमला करने का आरोप है। इनके बीच विवाद का कारण कोई पुरानी रंजिश का तो नहीं इस मामले में पूछताछ के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच पड़ताल कर रही है।