मुंबई

Published: Mar 06, 2023 05:36 PM IST

Summer Special Trainsजानें कहां के लिए पश्चिम रेलवे चलाएगा समर स्पेशल ट्रेनें, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File photo

मुंबई: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्‍न गंतव्‍यों के लिए विशेष किराए पर चार ग्रीष्‍मकालीन स्पेशल ट्रेनें (Summer Special Trains) और बांद्रा टर्मिनस और भावनगर (Bandra Terminus and Bhavnagar) के बीच एक होली स्‍पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन के फेरे भी विस्‍तारित किए गए हैं। 

09075 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक बुधवार को मुंबई सेंट्रल से 11बजे प्रस्थान कर अगले दिन 2.30 बजे काठगोदाम पहुंचेगी।  ट्रेन 8 मार्च से 28 जून तक चलेगी। 09076 काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट प्रत्येक गुरुवार को शाम 5 .30 बजे काठगोदाम से प्रस्‍थान कर अगले दिन 8.55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। ट्रेन 9 मार्च  से 29 जून तक चलेगी। 

मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज सुपरफास्ट स्पेशल

09185 मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शनिवार को मुंबई सेंट्रल से 11.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 3.35 बजे कानपुर अनवरगंज पहुंचेगी। ट्रेन 11 मार्च से 24 जून तक चलेगी।  09186 कानपुर अनवरगंज-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक रविवार को कानपुर अनवरगंज से 6.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 22.30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। ट्रेन 12 मार्च से 25 जून तक चलेगी। 

सूरत-सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन

09117 सूरत-सूबेदारगंज स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को सूरत से 6 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 8.40 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। यह ट्रेन 10 मार्च से 30 जून तक चलेगी। 09203 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर स्पेशल 8 मार्च को बांद्रा टर्मिनस से 2.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 6.15 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी। 09204 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 7 मार्च को भावनगर से 9.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 09075, 09185, 09091, 09117, 09203 और 09204 तथा ट्रेन संख्या 02133 के विस्‍तारित फेरों की बुकिंग पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो गई है । ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

मुंबई-गुवाहाटी वन-वे स्पेशल ट्रेन

मध्य रेलवे, मुंबई से गुवाहाटी के लिए वन-वे स्पेशल चलाएगी। 01492 विशेष सीएसएमटी  से  7 मार्च को रात 12.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 5.30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। इस विशेष ट्रेन के हाल्ट और समय की विस्तृत जानकारी  www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या एनटीईएस एप डाउनलोड करें।