मुंबई

Published: Apr 20, 2021 09:05 PM IST

Mumbai Crimeकोरोना की फर्जी निगेटिव रिपोर्ट बनाने वाले लैब का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई. मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) ने कोरोना महामारी की चपेट में आने वाले पॉजिटिव मरीजों (Positive Patients) को फर्जी कोरोना नेगेटिव सर्टिफिकेट (Fake Corona Negative Certificate) बना कर देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है। उनके से कई फर्जी सर्टिफिकेट बरामद हुई है। पुलिस ने उनके लैब को सिल कर दिया है।

क्राइम ब्रांच यूनिट-10 के अधिकारियों को सूचना मिली कि जोगेश्वरी (पूर्व) के कुलाबा प्लॉट स्थित एक लैब में कोरोना का निगेटिव फर्जी रिपोर्ट बना कर दिया जा रहा है। पुलिस उपायुक्त अकबर पठान के मार्गदर्शन में प्रभारी पुलिस निरीक्षक किरण लौंडे, सहायक पुलिस निरीक्षक वाहिद पठान, गणेश तोडकर, धनराज चौधरी और सिपाही हर्षवर्धन मस्के की टीम ने ‘कर्सना डाइग्नोस्टिक एवं लाइफ केयर डाइग्नोस्टिक’ नामक लैब पर छापा मारा।

फर्जी रिपोर्ट एवं कागजात बरामद

पुलिस ने लैब से कई निगेटिव फर्जी रिपोर्ट एवं कागजात बरामद की। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी पहचान जोगेश्वरी (पूर्व) में रशीद शेख (32) एवं बिलाल फारूख शेख (24) के रूप में हुई है। ‘कर्सना डाइग्नोस्टिक एवं लाइफ केयर डाइग्नोस्टिक’ के नाम से लैब चलाते थे। इस लैब में लोगों के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट में कंप्यूटर की सहायता से फेर बदल कर उन्हें कोरोना निगेटिव रिपोर्ट बना कर देते थे।