राज्य

Published: Jan 17, 2022 11:43 AM IST

Lata Mangeshkar Health Updateलता मंगेशकर की अच्छी सेहत के लिए घर में बैठाए गए भगवान शिव, बहन आशा भोसले ने की पुष्टि

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: मशहूर गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद परिवार ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। कोरोना के अलावा इस समय लता मंगेशकर निमोनिया से भी पीड़ित है। उनका इलाज इस समय दक्षिण मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी अस्पताल में हो रहा है। लता मंगेशकर की सेहत जल्द से जल्द ठीक हो जाए इसके लिए उनके आवास पर पूजा का आयोजन किया गया है। इसी बीच लता मंगेशकर की छोटी बहन आशा भोसले ने ईटाइम्स से बातचीत में बताया कि ‘परिवार के सदस्य लताजी की अच्छी सेहत के लिए घर पर भगवान शिव की पूजा कर रहे हैं। घर पर शिव भगवान के रुद्र बैठाए हैं और पूजा-पाठ की जा रही है।‘

शनिवार को अस्पताल के डॉक्टरों ने एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया था कि, ‘लता जी अभी भी आईसीयू में हैं, उन्हें देखभाल की जरूरत है, इसलिए उन्हें आईसीयू में डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है। वह कोरोना के साथ-साथ निमोनिया से भी पीड़ित है, इसलिए उसे कुछ दिन डॉक्टर की निगरानी में रहना होगा, यह कितने दिन चलेगा कहना मुश्किल है।‘ 

 

रविवार को महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने लता मंगेशकर की स्वास्थ्य के बारे में जालना में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘लता जी की हालत में सुधार हो रहा है। मैंने ब्रीच कैंडी अस्पताल के अधिकारियों से बात की जिन्होंने मुझे उसके स्वास्थ्य के बारे में अपडेट किया। मैंने उनसे कहा कि अस्पताल के प्रवक्ता को गायिका की स्थिति के बारे में अपडेट देना चाहिए क्योंकि लोग उसके स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं।‘